प्रेमिका ने प्रेमी को जाल में फंसाया, साथी संग मिलकर पीटा और जहर पिलाया

आशुतोष नायक
0

महोबा न्यूज़ | महोबा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की और जहरीली दवा पिलाने का आरोप लगा। घटना के बाद पीड़ित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






हमीरपुर जनपद के शैलेंद्र गुप्ता महोबा में एक प्राइवेट कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत हैं। करीब चार साल पहले उनकी मुलाकात कालीपहाड़ी गांव की एक युवती से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने महोबा में श्याम पैलेस के पास किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया।

जब पैसा मांगा तो शुरू हुई साजिश

शैलेंद्र ने प्रेमिका पर भरोसा करते हुए उसे लाखों के गहने और करीब चार लाख रुपए नकद व ऑनलाइन ट्रांसफर किए। शुरुआत में सबकुछ ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद प्रेमिका का व्यवहार बदलने लगा। उसने शैलेंद्र से बात करना बंद कर दिया और किसी अन्य युवक के साथ दिखने लगी।

जब शैलेंद्र ने अपने गहने और पैसे लौटाने की मांग की, तो मामला बिगड़ गया। आरोप है कि प्रेमिका ने अपने साथियों सादाब बेग, दीपक और हैप्पी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और जबरन जहरीली दवा पिला दी।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार

युवक का आरोप है कि प्रेमिका और उसके साथी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप और विश्वासघात से जुड़े मामलों पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। प्यार और भरोसे की डोर जब धोखे में बदलती है, तो अंजाम बेहद खतरनाक हो सकता है।



ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top