झांसी न्यूज़ | झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिलाओं ने मोहल्ले में शराब की दुकान खुलने पर जबरदस्त विरोध जताया। नाराज महिलाएं दुकान के अंदर घुसीं और वहां रखी शराब की पेटियां उठाकर बाहर फेंक दीं। उनका कहना था कि यह ठेका घनी आबादी के बीच खुला है, जिससे इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।
शराबी करते हैं गाली-गलौज और झांकते हैं घरों में
मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि इस दुकान की वजह से शराबी पूरे इलाके में हंगामा करते हैं, राहगीरों से बदसलूकी करते हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता तक पर उतर आते हैं। कई बार नशे में धुत्त लोग घरों में झांकने लगते हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
होली के दिन पुलिस के व्यस्त होने का उठाया फायदा
महिलाओं ने इस विरोध के लिए ऐसा समय चुना जब पुलिस त्योहार के रंग में डूबी थी। दोपहर करीब 1.30 बजे जब कोतवाली से लेकर पुलिस चौकी तक सभी पुलिसकर्मी होली मना रहे थे, तभी महिलाओं ने एकजुट होकर दुकान में तोड़फोड़ कर दी।
सड़क पर बिखरी शराब पर नजर गड़ाए रहे शराबी
महिलाओं ने शराब की पेटियां बाहर फेंक दीं, जिससे सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं। इसे देखकर शराबी भी मौके का फायदा उठाने की फिराक में रहे। वे इस उम्मीद में वहां खड़े रहे कि जैसे ही महिलाएं वहां से जाएंगी, वे शराब समेट लेंगे। लेकिन उनकी यह मंशा अधूरी रह गई, क्योंकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया।
महिलाओं की चेतावनी – ठेका नहीं हटेगा तो हर दिन होगा विरोध
प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो महिलाओं ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर यह दुकान जल्द नहीं हटाई गई तो उनका विरोध और उग्र होगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com