जालौन न्यूज़ | जालौन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेटी की शादी कराकर लौट रहे पिता की जान चली गई। हादसा मंगलवार देर रात जालौन-औरैया मार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
दिल्ली में कराई थी बेटी की शादी
एट कस्बे के झलकारीबाई नगर निवासी 47 वर्षीय राजेश वर्मा अपनी बेटी की शादी के लिए दिल्ली गए थे। 11 मार्च को उन्होंने अपनी बेटी मोहिनी का विवाह संपन्न कराया और 12 मार्च की रात वह घर लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे जब वह बाइक से जालौन-औरैया मार्ग पर ग्राम जगनेवा मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जेब में मिली डायरी से परिजनों को दी सूचना
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से एक डायरी मिली, जिसमें उनके परिवार के नंबर दर्ज थे। पुलिस ने तत्काल परिजनों को हादसे की सूचना दी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सूचना मिलते ही राजेश वर्मा की पत्नी मंजू और उनके दोनों बेटे यश कुमार व बोस कुमार अस्पताल पहुंचे। पिता का शव देखते ही बच्चे बिलख पड़े और परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com