ललितपुर भाजपा को मिला नया नेतृत्व, हरिश्चंद्र रावत बने जिलाध्यक्ष

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में भारतीय जनता पार्टी ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में तालबेहट निवासी हरिश्चंद्र रावत को नियुक्त किया है। रविवार दोपहर हाईवे स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई।


घोषणा के दौरान नहीं थे मौजूद
इस घोषणा की जानकारी जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र मिश्रा ने राज्यमंत्री रामकेश निषाद और मनोहर लाल पंथ की उपस्थिति में दी। दिलचस्प बात यह रही कि हरिश्चंद्र रावत इस घोषणा के समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उनके नाम की घोषणा होते ही चुनाव अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए।

राजनीतिक सफर में बदलाव
हरिश्चंद्र रावत का राजनीतिक सफर खासा दिलचस्प रहा है। बीएससी और एलएलबी की डिग्री रखने वाले रावत पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से जुड़े थे। करीब 13 साल पहले उन्होंने बसपा का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा और पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने लगे। वर्तमान में वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।

भाजपा संगठन में बदलाव की प्रक्रिया जारी
हरिश्चंद्र रावत की नियुक्ति भाजपा संगठन में हो रहे बदलाव का हिस्सा मानी जा रही है। पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर ललितपुर में संगठन को और मजबूती देने का संकेत दिया है। अब देखना होगा कि वे अपने नए पद पर किस तरह पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाते हैं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top