टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरबार में अवैध अफीम की खेती का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन और एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में इस पर बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत में उगाई गई अफीम की फसल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन और तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 8 मार्च 2025 को जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बैरबार में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। सूचना मिलते ही एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर खेत का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
एक बीघा खेत में उगाई जा रही थी अफीम
पुलिस की जांच में पाया गया कि ग्राम बैरबार में आरोपी पर्वत रैकवार अपने खेत में एक बीघा जमीन पर अफीम की खेती कर रहा था। मौके पर पुलिस टीम ने खेत से अफीम की फसल को जब्त किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
66 किलो 200 ग्राम अफीम जब्त, कीमत 3 से 4 लाख रुपए
पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से खेत से 66 किलो 200 ग्राम अफीम के पौधे एकत्र कर जब्त किए। विशेषज्ञों से जांच कराने पर पता चला कि जब्त की गई अफीम की अनुमानित कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी पर्वत रैकवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इस खेती में अकेला था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ था।
अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन और तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध नशे के कारोबार की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट ) Bundelivarta.com