झांसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान: नगर निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

आशुतोष नायक
0

झांसी की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग संकरी गलियों में तब्दील हो रहे हैं। खासकर इलाइट चौराहे पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अस्थायी दुकानें जमा ली हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी को लेकर शनिवार को नगर निगम की अतिक्रमण निरोधी टीम ने कार्रवाई की।



मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सख्ती


झांसी में 11 मार्च को मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है, और वे सर्किट हाउस में विश्राम कर सकते हैं। ऐसे में जिस मार्ग से उनका काफिला गुजरेगा, वहां सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है। खासतौर पर इलाइट चौराहे पर ऑटो पार्ट्स और मैकेनिक दुकानों का कब्जा बढ़ता जा रहा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। इसी को देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया।


टीम पहुंचते ही मची अफरा-तफरी


नगर निगम की टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सड़क किनारे दुकान लगाए लोग अपना सामान समेटकर भागने लगे। इस दौरान कई दुकानदारों पर चालान की कार्रवाई भी की गई। अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा, और यदि दुकानदार खुद अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।


जाम से मिलेगी राहत?


नगर निगम की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि सड़कों पर यातायात सुचारू होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। हालांकि, यह देखना होगा कि अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम कितनी प्रभावी साबित होती है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top