झांसी न्यूज़ | झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बच्चों से मिलकर लौट रहे थे घर
मृतक की पहचान चतुर्भुज अहिरवार (42) निवासी घुरइया, टहरौली के रूप में हुई है। वे अपनी पत्नी गीता (38) के साथ झांसी में पढ़ रहे अपने बच्चों से मिलने आए थे। बुधवार सुबह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।
जब वे चिरगांव के महेबा मोड़ के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया चतुर्भुज के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी साइड में गिरने से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने गीता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
परिवार में छाया मातम
चतुर्भुज के परिवार में उनकी पत्नी गीता के अलावा दो बेटियां काजल (18), मधु (16) और बेटा सिद्धांत (11) हैं। पति की मौत के बाद गीता सदमे में हैं और बार-बार उनके बारे में पूछ रही हैं। हादसे के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com