झांसी न्यूज़। झांसी, 26 मार्च 2025: झांसी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.49 लाख रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 अवैध पिस्टल और 1 स्कॉर्पियो कार बरामद की है। यह कार्रवाई नगर कोतवाली पुलिस ने 25 मार्च की रात खुंडेराव गेट चौकी क्षेत्र में की।
रात में हुई पुलिस की दबिश
नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि किला बाउंड्री के पास कुछ युवक मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर रात करीब 11 बजे दबिश दी और मौके से तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान बैभव सिंह (20), कपिल वर्मा (19) और लोकेश विश्वकर्मा (22) के रूप में हुई।
ऐसे चल रहा था ऑनलाइन सट्टा
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सट्टा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में लोगों से पैसे लगवाते थे। इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। सट्टा कारोबार के लिए यह लोग अलग-अलग बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे थे।
नकदी, हथियार और गाड़ी बरामद
पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 2.49 लाख रुपये नकद मिले, जो ऑनलाइन सट्टे की कमाई बताई जा रही है। इसके अलावा, 5 मोबाइल फोन, एक अवैध पिस्टल और एक स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई, जिसे आरोपी सट्टे की रकम वसूलने और भागने के लिए इस्तेमाल करते थे।
तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सट्टेबाजी, जुआ अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी बोले - कार्रवाई जारी रहेगी
नगर कोतवाली प्रभारी राजेश पाल सिंह ने कहा कि ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com
Ok
जवाब देंहटाएं