टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ में श्रीराम जन्म महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रीराम जन्मोत्सव परिवार द्वारा रोज प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिससे पूरा शहर धार्मिक गीतों से गूंज रहा है। गुरुवार को राम भक्तों ने छह टोलियां बनाकर अलग-अलग इलाकों में आमंत्रण पत्र बांटे।
शहरभर में बांटे गए आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज
संतोषी माता मंदिर, वन विभाग, पुराना बस स्टैंड, पांडियान मोहल्ला और लक्कड़खाना मोहल्ला समेत कई कॉलोनियों में धर्म ध्वज का वितरण किया गया। श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्य लकी चौरसिया के मुताबिक, यह कार्यक्रम सुबह 7 से 10 बजे तक चला।
नगर पालिका उपाध्यक्ष सुषमा संजय नायक के मंडी रोड स्थित निवास पर श्रीराम रथ की आरती और पूजा की गई। इस दौरान भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर नजरबाग मंदिर में 1100 दीपों से भजन संध्या होगी।
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा, महाराष्ट्र का सिंधु गर्जना बैंड रहेगा आकर्षण
6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शाम 5 बजे विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इस शोभायात्रा में महाराष्ट्र का प्रसिद्ध सिंधु गर्जना बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा। करीब 100 कलाकार ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से नजरबाग मंदिर पहुंचने की अपील की है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com