ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के लागौन गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर दुकान को बंद करने की मांग की।
ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के लागौन गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। नाराज महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर दुकान को बंद करने की मांग की।
गांव पर बढ़ा नशे का असर
महिलाओं का कहना है कि इस दुकान के कारण गांव का माहौल बिगड़ गया है। युवा और नाबालिग बच्चे शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। शराबियों द्वारा राह चलती महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ गई हैं।
परिवारों की आर्थिक स्थिति पर असर
गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि कई पुरुष अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब में उड़ा रहे हैं। सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता राशि भी शराब की भेंट चढ़ रही है। फसल बेचने के बाद भी परिवारों के पास कुछ नहीं बचता।
अनशन की चेतावनी
ग्रामीण महिलाओं ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द ही शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन और भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगी। उन्होंने बताया कि यह दुकान मंदिर और स्कूल के पास स्थित है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
जल्द कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अपील की कि गांव को नशे से बचाने के लिए इस दुकान को तुरंत हटाया जाए। महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो विरोध को और तेज किया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com
रोहित राजवैद्यJhansi
रोहित राजवैद्यsagar
पलक श्रीवासJalaun
रोहित राजवैद्यLalitpur