झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने समता एक्सप्रेस से भारी मात्रा में चांदी बरामद की। आगरा जा रहे एक युवक के पास दो बोरियों और एक बैग में चांदी की सिल्लियां व पायलें मिलीं। माल इतना भारी था कि सुरक्षाबलों को कुलियों की मदद लेनी पड़ी।
रेल सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेन के जनरल कोच में एक संदिग्ध युवक भारी सामान के साथ सफर कर रहा है। झांसी स्टेशन पर पहुंचते ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसकी बोरियों और बैग से बड़ी मात्रा में चांदी मिली।
जीआरपी थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और आरपीएफ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक की मौजूदगी में चांदी का वजन किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। शुरुआती आकलन में चांदी की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
युवक ने बताया कि वह यह चांदी नागपुर से आगरा ले जा रहा था, जहां इसे व्यापारियों को सौंपना था। हालांकि, वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com