ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मोहल्ला रानीपुरा निवासी राजू साहू का शव उनके घर के भीतर मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
बेटों ने तोड़ा दरवाजा, अंदर मिला शव
दोपहर करीब 2 बजे जब राजू के दोनों बेटे मेले से घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाने पर राजू का शव पड़ा मिला।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजू साहू अपने छह भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com