झांसी में अवैध खनन, जालौन से परिवहन, दो जिलों के अफसर सिस्टम में मगन?

आशुतोष नायक
0

झांसी के गरौठा क्षेत्र एक बार फिर खनन माफियाओं ने अवैध खनन का डंका बजा दिया है, और लगता है झांसी और जालौन के अफसरों को पूरी तरह सेट कर लिया है, न महीना-न हफ्ता, दिन के हिसाब से मोटी रकम भिजवा रहे हैं, तभी शायद पूरा लाव लश्कर बेतवा नदी में उतार कर सिंडिकेट चला रहे हैं, ये माफिया झांसी की सीमा में अवैध खनन कर रहे हैं, और जालौन से अवैध परिवहन कर रहे हैं. इनके पास न तो खनिज प्रपत्र हैं, और न ही रॉयल्टी, लेकिन इसके बावजूद बेधड़क अवैध खनन जारी है।


गरौठा के प्रतापपुरा की ये तस्वीरें बता रहीं है कि किस तरह से खनन माफिया शासन की स्वीकृति से पहले ही खनन करने पर टूट पड़े हैं, और सरकार को सरेआम लूट रहे हैं, सरकार की आबरू बचाने वाले अधिकतर अफसर या तो इनके सिंडिकेट में सेट हो लिए है या फिर बड़े अफसरों के दबाव में हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।

सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन के इस खेल में झांसी और जालौन के बड़े बड़े अफसर सेट हैं, ताकि स्थानीय अफसर इनके सिंडिकेट को न छेड़े और न ही इन पर कोई कार्यवाही हो। लेकिन वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि किस तरह बड़ी बड़ी मशीनें नदी में उतर चुकी हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top