झाँसी में दंपत्ति से 7.5 लाख की लूट, कार सवार गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम

आशुतोष नायक
0

झाँसी के मोठ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जहां कार सवार बदमाशों ने एक दंपत्ति से करीब 7.5 लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने फरार होने के लिए चालाकी से गाड़ी खराब होने का नाटक किया और पीड़ितों को रास्ते में ही उतारकर भाग निकले।


कैसे दिया वारदात को अंजाम?

जालौन जिले के कैलिया थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी राम सरण अपनी पत्नी के साथ झाँसी में भांजी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में झाँसी के पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव के पास उन्होंने एक कार से लिफ्ट मांगी। कार में बैठे लोगों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया।

कुछ दूरी तय करने के बाद राम सरण को आगे की सीट पर बैठने के लिए कहा गया, जबकि उनकी पत्नी पीछे ही बैठी रहीं। इसी दौरान आरोपियों ने उनका बैग भी पीछे रखवा दिया। बैग में करीब 7.5 लाख रुपये के जेवर और 3000 रुपये नकद थे। शातिर बदमाशों ने महिला की चेन में फेविक्विक लगा दिया, ताकि वह जल्दी खोल न सके।

जब कार मोठ बाईपास पहुंची, तो आरोपियों ने गाड़ी अचानक बंद कर दी और इसे खराब होने का बहाना बनाकर पति-पत्नी को नीचे उतार दिया। जैसे ही वे नीचे उतरे, बदमाश कार लेकर फरार हो गए।

पुलिस पर टरकाने के आरोप

राम सरण के अनुसार, कार में करीब छह लोग सवार थे और गाड़ी ईको या वैन थी, जिसका रंग सफेद था। घटना के बाद उन्होंने PRV 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी। जब वे मोठ थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए टरका दिया कि घटना पूंछ थाना क्षेत्र की है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top