टीकमगढ़ : पोस्ट ऑफिस में हंगामा! कर्मचारी और युवती में तीखी बहस

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ के पोस्ट ऑफिस में मंगलवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी अखिलेश साहू और छिंदवाड़ा की एक युवती के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।



सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई, लेकिन कर्मचारी अखिलेश साहू बार-बार अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करता नजर आया। पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया, मगर वह अपनी बात पर अड़ी रही।


प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला?

पोस्ट ऑफिस के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि यह पूरा विवाद प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है।


कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि वास्तविक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस दोनों के बयान दर्ज कर मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top