झांसी न्यूज़। शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह पर हैदराबाद पुलिस ने झांसी में शिकंजा कसा है। पुलिस ने छापा मारकर चार ठगों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को शेयर ट्रेडिंग में बड़ा लाभ दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके थे। बताया जा रहा है कि अब तक 20 से अधिक लोग इनके जाल में फंस चुके हैं, जिनसे 1.40 करोड़ रुपए की ठगी की गई।
दो दिन से झांसी में डेरा डाले थी पुलिस
हैदराबाद की साइबर टीम को सूचना मिली थी कि ठगों का एक गिरोह झांसी में सक्रिय है। इसके बाद साइबर टीम अधिकारी के. शंकर रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस सोमवार को झांसी पहुंची और जांच शुरू की। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से कोतवाली क्षेत्र में छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये हुए आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कोतवाली इलाके के दाऊ समोसे वाली गली से सौरभ रायकवार, तिलयानी बजरिया से कोकव शेरवानी, तलैया मोहल्ला से आबिद खान और सैंयर गेट से तरुण उपाध्याय को पकड़ा। इनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।
ट्रांजिट रिमांड पर ले गई हैदराबाद पुलिस
पुलिस का कहना है कि गिरोह के मास्टरमाइंड को भी पकड़ लिया गया है। सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद ले जाया गया है, जहां आगे की पूछताछ होगी। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com