दतिया न्यूज़ | ग्वालियर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दतिया के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ग्वालियर में सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि किड्स स्कूल के पास न्यू गोविंदपुरी में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं।
पुलिस टीम ने छापा मारा तो पाया कि आरोपी मैच की हर गेंद पर सट्टा लगा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास शर्मा, आलोक राजावत, जय राजावत और रितिक राठौर के रूप में हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें सट्टा लगवाने की लाइन किसने दी। पिछले साल भी पुलिस ने दतिया, डबरा और झांसी के कई सटोरियों को पकड़ा था।
पुलिस अब किराए पर रहने वाले संदिग्धों की जांच कर रही है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि माइक्रो बीट प्रभारी से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए सटोरियों से बरामद हिसाब-किताब की जांच की जा रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com