गुरसराय में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, मासूम समेत कई घायल

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसा हुआ। गुरसराय-एरच मार्ग पर ग्राम मड़पुरा के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे सहित कई लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।




कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ग्राम मड़पुरा और आसपास के कुछ ग्रामीण एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग रास्ते में थे, तभी तेज गति और असंतुलन के कारण ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पलट गई।

इस दुर्घटना में रामस्वरूप (10), रामप्रसाद, मिश्रीलाल, अजय कुमार (50) सहित कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

सूचना मिलने पर गुरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायल महिला को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


प्रारंभिक जांच में तेज गति और ट्रैक्टर-ट्राली पर अधिक भार होने की वजह से असंतुलन की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।


इलाज जारी, सतर्कता की अपील

डॉक्टरों के अनुसार, घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस ने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की है।


स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने और ट्रैक्टर-ट्राली पर क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने की हिदायत दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top