होली के उल्लास में न आए खलल, शराब बिक्री पर लगाई गई हलल।
टीकमगढ़ न्यूज़ | हिंदू परंपरा के अनुसार, होली का पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है, जिसमें लोग पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। लेकिन नशे के कारण त्योहार का माहौल बिगड़ सकता है, इसे देखते हुए बुंदेलखंड के टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के कलेक्टर विवेक श्रोतिय और लोकेश कुमार जांगिड़ ने 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है।
इस आदेश के तहत दोनों जिलों में सभी शराब दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। छोटे-बड़े और कंपोजिट दुकानों को शाम 5 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
लोगों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की है। उनका कहना है कि शराब बिक्री पर रोक से सड़क हादसों और लड़ाई-झगड़ों की घटनाओं में कमी आएगी, जिससे होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सकेगा।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com