झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को शराब पीने की लत थी, जिससे उसकी पत्नी नाराज थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी मायके चली गई। पत्नी के जाने से आहत युवक ने देर रात यह कदम उठा लिया। पड़ोसियों ने फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री में काम करता था मृतक
मृतक की पहचान पारस सिंह (31) पुत्र हाकिम के रूप में हुई है। वह मोंठ के सेसा गांव का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में बिजौली में किराए के मकान में पत्नी रिंकी और दो बच्चों के साथ रहता था। वह पास की फैक्ट्री में काम करता था।
पत्नी के जाने से तनाव में था
पत्नी रिंकी के मुताबिक, पारस रोज शराब पीता था और हाल के दिनों में उसकी लत और बढ़ गई थी। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था। कुछ दिन पहले रिंकी मायके चली गई थी और पारस से कहा था कि जब तक वह शराब नहीं छोड़ेगा, तब तक वह वापस नहीं आएगी।
सोमवार को भी दोनों के बीच फोन पर झगड़ा हुआ। इसके बाद पारस बेहद नाराज और आहत हो गया। रात में जब वह घर में अकेला था, तब उसने रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।
सुबह पड़ोसियों ने दी सूचना
मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें शक हुआ। खिड़की से झांककर देखा तो पारस का शव फंदे पर लटका था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला घरेलू विवाद और अवसाद का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार में शोक
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि झगड़े के कारण उसका पति इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने अपील की है कि घरेलू विवादों को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें। मानसिक तनाव में कोई व्यक्ति हो तो उसे परिवार और दोस्तों से बात करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com