महोबा: शराब के लिए पैसे न मिले तो पति ने पत्थर से किया हमला

आशुतोष नायक
0

महोबा न्यूज़ | महोबा के कल्याण सागर मोहल्ले में शराब के लिए पैसे न मिलने पर पति ने पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


आरोपी मनोज शराब का आदी था और अक्सर पत्नी मोना से पैसे मांगता था। मंगलवार को उसने फिर शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन मोना ने मना कर दिया। इससे गुस्साए मनोज ने पास पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया।

पत्नी के घायल होते ही आरोपी फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top