झांसी न्यूज़ । सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा में 50 वर्षीय महिला देव कुँवर देवी पाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों ने कई घंटों की तलाश के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
रात में हुआ था विवाद, सुबह अचानक गायब
परिवार के मुताबिक, 9 मार्च की रात देव कुँवर देवी का अपने पति सियाराम पाल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद 10 मार्च की सुबह जब सियाराम, जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, काम पर चले गए, और बहू दीपा बच्चों को स्कूल छोड़ने गई, तभी महिला अचानक घर से निकल गईं। जब तक परिवार के अन्य सदस्य वापस आए, वे घर पर नहीं थीं।
बेटे की ड्यूटी से वापसी पर खुला मामला
महिला का बेटा आकाश पाल, जो सनशाइन हॉस्पिटल में काम करता है, नाइट शिफ्ट पूरी कर सुबह घर लौटा। माँ को गायब पाकर उसने आसपास के इलाकों में उनकी खोजबीन शुरू की। पहले परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जब पूरा दिन तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, तो 11 मार्च को सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
परिवार को अनहोनी की आशंका
परिजनों का कहना है कि देव कुँवर देवी पहले कभी इस तरह बिना बताए घर से नहीं गई थीं। उनका अचानक गायब हो जाना परिवार के लिए चिंता का विषय बन गया है। वे किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं और जल्द से जल्द उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित ठिकानों पर पूछताछ कर रही है।
"हम जल्द से जल्द महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।" – पुलिस अधिकारी
फिलहाल, पुलिस टीम महिला की तलाश में जुटी है और परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com