ककोड़ा जंगल में लगी भीषण आग, धमाकों से गूंज उठा इलाका

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़ दतिया के बसई थाना क्षेत्र के ककोड़ा जंगल में बुधवार को अचानक भीषण आग भड़क उठी। यह इलाका बबीना आर्मी कैंट की फायरिंग रेंज का हिस्सा है, जहां अभ्यास के दौरान उठी चिंगारी ने पूरे जंगल को चपेट में ले लिया। गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


बारूद में धमाके, गांवों में दहशत


आग की लपटों के बीच जंगल में पड़े गोले और बारूद फटने लगे, जिससे लगातार धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं। विस्फोटों के कारण आसपास के गांवों में अफरातफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए बसई पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए और आसपास के खेतों को खाली कराया।


दमकलों की कड़ी मशक्कत, रात तक आग पर काबू


थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए दतिया, झांसी, बबीना, ललितपुर, खनियाधाना और पिछोर से दमकल वाहनों को बुलाया। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद रात 9 बजे तक आग को बुझा लिया गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए बड़ौनी एसडीओपी भी बसई पहुंचे।


पहले भी हो चुके हैं हादसे, जानलेवा साबित हो चुका जंगल


यह इलाका पहले भी खतरनाक हादसों का गवाह बन चुका है। बीते महीने ही जंगल में पड़े गोला-बारूद से हुए धमाके में दो लोगों की जान चली गई थी। अब तक ऐसे हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में लगातार डर और चिंता बनी रहती है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top