झांसी में सड़क हादसे में 12वीं के छात्र की मौत, दोस्त गंभीर

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ |  झांसी में बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 12वीं कक्षा के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र उरई से अंग्रेजी का बोर्ड परीक्षा देने झांसी आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

घायल छात्रों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दुर्घटना नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित अंसल कॉलोनी के पास हुई।



अंग्रेजी का आखिरी पेपर देने जा रहे थे


उरई के सरसोती गांव निवासी बॉबी कुमार अहिरवार (19) पुत्र धर्मेंद्र और उसका मित्र आशीष कुमार दोनों 12वीं कक्षा के छात्र थे।

आशीष ने बताया कि उनकी बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं और परीक्षा केंद्र झांसी के दीनदयाल नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में था। बुधवार को उनका अंतिम अंग्रेजी का पेपर था, जिसे देने के लिए दोनों बाइक से झांसी जा रहे थे।

जब वे बजरंग चौकी से आगे अंसल कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने बॉबी को मृत घोषित कर दिया।


परिवार में मचा कोहराम


हादसे की खबर मिलते ही बॉबी के परिजन रोते-बिलखते मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बेटे का शव देखते ही परिवार में मातम पसर गया।

बॉबी अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसका बड़ा भाई सनी और छोटा भाई अभय अभी पढ़ाई कर रहे हैं। पिता धर्मेंद्र कुमार और मां रितू देवी मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top