रेल कर्मी ने हाईटेंशन तार को छूकर दी जान, घरेलू कलह बना वजह?

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। तालबेहट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब मुरादाबाद के रहने वाले 36 वर्षीय रेलवे कर्मचारी ऋषी पाल ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर स्थित खंभा नंबर 1077/21ए पर चढ़कर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) तार को पकड़ लिया, जिससे उन्हें करंट लग गया और वे नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी।



इलाज से पहले ही मौत, दोस्त ने खोले राज


घटना के बाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ऋषी पाल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के करीबी दोस्त प्रमोद ने बताया कि ऋषी पाल 20 मार्च को उनके साथ ट्रक में भोपाल गए थे। 21 मार्च को तालबेहट पहुंचने के बाद उन्होंने अचानक बीमारी का हवाला देकर वापस जाने की बात कही।


घरेलू परेशानियों से जूझ रहे थे ऋषी पाल


प्रमोद ने यह भी बताया कि ऋषी पाल का पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण था। वह चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़े थे। कुछ साल पहले उनकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे। इसी कारण से उन्होंने अपनी ड्यूटी से भी दूरी बना ली थी और लंबे समय से काम पर नहीं जा रहे थे।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस कर रही जांच


घटना के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतक की पहचान थाना मजेला के मोहल्ला रामतलैया लाइन पार के निवासी के रूप में हुई। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top