छात्रावास के पास फेंका जा रहा कचरा, रहवासी और छात्राएं परेशान, नगर पंचायत प्रशासन उदासीन

आशुतोष नायक
0

 पृथ्वीपुर नगर पंचायत की लापरवाही से वार्ड नंबर 10 के निवासियों और छात्राओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के कर्मचारी छात्रावास के पास कचरा फेंक रहे हैं, जिससे वहां गंदगी और बदबू फैल रही है।


रविवार सुबह पार्षद प्रतिनिधि नाथू कुशवाहा ने इस मुद्दे पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने बताया कि कचरे में पड़ी पॉलिथीन खाने से कई गोवंशों की मौत हो चुकी है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत सीएमओ केशव खटीक से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

छात्राओं और स्कूली बच्चों को रोज इस गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कचरे को किसी उचित स्थान पर डंप किया जाए ताकि आमजन और मवेशियों को परेशानी न हो।

नाथू कुशवाहा का कहना है कि नगर प्रशासन को गोवंशों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। अब देखना यह होगा कि इस समस्या का समाधान कब तक किया जाता है।           


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com       


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top