महोबा न्यूज़। महोबा में एक चिट फंड कंपनी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े का नाम भी सामने आया है। द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC) नामक यह कंपनी पिछले एक दशक से महोबा में काम कर रही थी।
श्रेयस तलपड़े इस कंपनी के प्रमोटर के रूप में जुड़े हुए थे, और एजेंटों ने ग्रामीणों को दोगुना रिटर्न का लालच देकर भारी निवेश करवा लिया। निवेशकों के लाखों रुपये जमा करने के बाद, कंपनी के अधिकारी अचानक गायब हो गए।
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आर. के. शेट्टी, संजय मुदगिल, और ललित विश्वकर्मा समेत अन्य के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीओ रविकांत गौड ने बताया कि जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com