गेहूं जब्ती पर बवाल, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा 15 हजार क्विंटल गेहूं जब्त किए जाने पर व्यापारियों में नाराजगी है। गुरुवार शाम गल्ला दलहन तिलहन व्यापार संघ ने इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।



प्रेस कॉन्फ्रेंस में जताई नाराजगी


सिविल लाइन रोड स्थित एक होटल में व्यापारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन से जवाब मांगा। संघ के जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि जब्त किए गए ट्रक विभिन्न व्यापारियों के थे, जिन्हें अमित ट्रेडर्स को रैक प्वाइंट डिलीवरी के लिए अनुबंध और बिल के साथ भेजा गया था। लेकिन इससे पहले ही खाद्य अधिकारी ने मंडी प्रांगण में गाड़ियों को रोककर जब्त कर लिया।


गाड़ियों को छुड़ाने की मांग


व्यापारियों ने कलेक्टर को पत्र सौंपते हुए ट्रकों को तुरंत छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब्ती अमित ट्रेडर्स के स्टॉक से पहले हुई, इसलिए यह कार्रवाई अनुचित है। व्यापारियों ने संबंधित गाड़ियों के नंबरों की सूची भी अधिकारियों को सौंप दी है।


बंद कर सकते हैं खरीदी


व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के भीतर जब्त गाड़ियों को नहीं छोड़ा गया, तो कृषि उपज मंडी में खरीदी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी।


इस दौरान संघ के संरक्षक महेंद्र जैन, महामंत्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष मनीष जैन सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top