पैरों से स्टंट, हाथों में मोबाइल! झांसी हाईवे पर खतरनाक करतब

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में एक युवक का बाइक से जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक हैंडल पर पैर रखकर बाइक चला रहा है और उसके हाथ में मोबाइल है। ये नजारा हाइवे पर कार सवार लड़कियों ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।



चलती बाइक पर जानलेवा खेल


वायरल वीडियो ललितपुर हाइवे का बताया जा रहा है। 28 सेकेंड के पहले वीडियो में युवक एक पैर से बाइक चला रहा है, जिसकी नंबर प्लेट पर UP21 BB1193 लिखा है। बताया जा रहा है कि बाइक मुरादाबाद की रजिस्टर्ड है। इसी वीडियो में सड़क किनारे लगे बोर्ड पर झांसी की दूरी 37 किलोमीटर लिखी नजर आती है, जो बबीना टोल प्लाजा के पास का बताया जा रहा है।



बिना हेलमेट, बिना डर के स्टंट


दूसरे वीडियो में युवक और भी खतरनाक स्टंट करता दिखता है। वह दोनों पैर हैंडल पर रखकर बाइक चला रहा है और हाथ में मोबाइल पकड़े हुए है। खास बात यह है कि युवक को कार सवार लड़कियों द्वारा वीडियो बनाए जाने की भनक भी लग जाती है, लेकिन इसके बावजूद वह स्टंट करता रहता है।


पुलिस युवक की तलाश में जुटी


इस वीडियो को देखने के बाद झांसी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि झांसी पुलिस ऐसे स्टंटबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और जल्द ही इस युवक को भी पकड़कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top