ललितपुर न्यूज़ । ललितपुर के सिविल लाइन मोहल्ले में शनिवार रात एक दंपति पर आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने हमला कर दिया। पहले युवकों ने कमलेश कुशवाहा पर हमला किया, और जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने पहुंची, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। मोहल्ले के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कमलेश कुशवाहा का मेडिकल परीक्षण कराया। हमले में सड़क पर खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com