झांसी: शराब पीने से रोका तो छोटे भाई ने गले पर चाकू मार लिया

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के कनेछा गांव में दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। बड़े भाई मनीष सेन ने अपने छोटे भाई अखिलेश सविता (23) को शराब पीने से मना किया और उसे काम पर ध्यान देने की सलाह दी। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।



इसी दौरान पहले से ही शराब के नशे में धुत अखिलेश को गुस्सा आ गया और उसने गले पर चाकू मार लिया। घटना के बाद परिवारवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अखिलेश को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए झांसी रेफर कर दिया।


पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना नशे की हालत में हुई।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top