टीकमगढ़ न्यूज़ । टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला थाना क्षेत्र के कपासी गांव में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते एक हफ्ते में कुत्तों के झुंड ने 12 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुधवार को भी दो बच्चों समेत तीन लोगों को काट लिया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया, तो ग्रामीणों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया।
गांव में दहशत का माहौल
गांववालों का कहना है कि 25 से 30 कुत्तों का झुंड हर दिन निकलता है और रास्ते में जो भी मिलता है, उस पर हमला कर देता है। ये कुत्ते सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि गाय, बकरी और अन्य पालतू जानवरों को भी घायल कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, दिन में भी अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोग कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
गांववालों ने बताया कि कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इन कुत्तों को पकड़ा नहीं गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि गांव में फैला डर खत्म हो सके।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com