सड़क हादसे में गई युवक की जान, 8 माह की बेटी हुई अनाथ

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। ससुराल जाने के लिए घर से निकला युवक रास्ते में भीषण हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गिर पड़ा और ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।



ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा


झांसी के समथर थाना क्षेत्र के दतावली गांव निवासी 29 वर्षीय छुन्ना पुत्र रामसेवा की ससुराल उन्नाव-बालाजी में है। सोमवार को ससुराल में एक पारिवारिक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए वह दोपहर को अपनी मोटरसाइकिल से रवाना हुआ था।


रास्ते में हाईवे से ससुराल जाने वाली सड़क पर पहुंचने के लिए उसने बाइक का रुख दूसरी ओर किया। जैसे ही उसने डिवाइडर क्रॉस करने की कोशिश की, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और अगले ही पल ट्रक के पहिए तले आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


फोन नहीं उठा तो परिवार हुआ परेशान


छुन्ना के बड़े भाई महेश ने बताया कि वह दोपहर करीब 3:30 बजे घर से निकला था। अंदाजा था कि 4:30 से 5 बजे तक ससुराल पहुंच जाएगा। लेकिन जब 6 बजे तक भी वहां नहीं पहुंचा, तो ससुराल वालों ने फोन किया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो परिवार को चिंता होने लगी।


परिजन और ससुराल वाले उसे ढूंढने निकले। शाम 7 बजे एक बार फिर उसके फोन पर कॉल किया गया, लेकिन इस बार फोन पुलिस ने उठाया और उसकी मौत की सूचना दी।


बेटी के बिना नहीं रुकता था कहीं


परिजनों के मुताबिक छुन्ना अपनी 8 माह की बेटी हर्षिता से बहुत लगाव रखता था। वह जहां भी जाता, जल्दी लौटने की कोशिश करता। इस बार भी उसने यही कहा था कि जल्दी जाकर तुरंत लौट आएगा। खेती-किसानी करने वाला छुन्ना बेटी की पढ़ाई के लिए अभी से तैयारी कर रहा था।


परिवार में पसरा मातम


छुन्ना के परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई महेश और एक विवाहित बहन हैं। साल 2022 में उसकी शादी रंजना से हुई थी। उसकी मौत की खबर से ससुराल और मायके दोनों परिवारों में मातम छा गया है।


पुलिस ने ट्रक जब्त कर शुरू की जांच


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top