गरौठा (झांसी)। झांसी जिले के गरौठा कोतवाली क्षेत्र में 3 मार्च की रात रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना घटी। शराब के नशे में धुत एक भाई ने पहले बहन से खाना मांगा, फिर दरिंदगी पर उतर आया। घटना के बाद पीड़िता ने 4 मार्च की सुबह पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
कैसे हुई घटना?
मामला गरौठा क्षेत्र के ग्राम रमपुरा का है। 3 मार्च की रात करीब 10:30 बजे आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने अपनी बहन से खाना मांगा। बहन ने जब खाना दिया, तो वह पहले तो ठीक रहा, लेकिन अचानक उसकी नीयत बदल गई। उसने बहन से अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं और जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने जबरन उस पर हमला कर दिया।
पीड़िता ने रातभर सहा दर्द, सुबह पहुंची थाने
घटना के बाद युवती पूरी रात डर के मारे चुप रही। परिवार के अन्य सदस्य जब सुबह जागे, तो उसने किसी तरह हिम्मत जुटाई और सीधे गरौठा कोतवाली पहुंच गई। वहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की
गरौठा कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
गांव में आक्रोश, परिवार सदमे में
इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अक्सर शराब के नशे में रहता था और परिवार के लोगों से झगड़ा करता था, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वह इस हद तक गिर जाएगा। परिवार के लोग सदमे में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com