भागवत कथा सुनने गई दलित किशोरी से मारपीट, दबंग महिला ने बेरहमी से पीटा

आशुतोष नायक
0

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच, मोंठ के लुधियाई गांव का मामला

झाँसी। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम लुधियाई में भागवत कथा सुनने गई एक दलित किशोरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव की एक दबंग महिला ने उसे बेरहमी से पीटा। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।


क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें किशोरी भी शामिल होने गई थी। इसी दौरान गांव की एक महिला ने किसी बात को लेकर उसे टोक दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने किशोरी को मारना शुरू कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, महिला ने किशोरी को न केवल गाली-गलौज की बल्कि लात-घूंसों से भी पीटा।

पीड़िता का आरोप

पीड़िता का कहना है कि वह सिर्फ कथा सुनने गई थी, लेकिन महिला ने उसे जातिसूचक शब्द कहकर धमकाया और मारपीट शुरू कर दी। डर के कारण वह घर चली गई, लेकिन बाद में परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद वे उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने क्या कहा?

मोंठ थाना पुलिस के मुताबिक, किशोरी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के भेदभाव और हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना को लेकर गांव में नाराजगी देखी जा रही है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव पैदा कर सकती हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top