झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के पावई गांव में बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने चालाकी दिखाते हुए घरवालों को उनके ही कमरों में बंद कर दिया और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जब घर के एक सदस्य को कुछ आवाजें सुनाई दीं, तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
गांव के रहने वाले अशोक दांगी किसान हैं। उनके बेटे अंकुश दांगी ने बताया कि रात में पूरा परिवार अपने-अपने कमरों में सो रहा था। देर रात करीब डेढ़ बजे उनकी बहन को कुंडी टूटने जैसी आवाज आई। जब उसने उठकर दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो देखा कि बाहर से कुंडी लगी हुई थी। घबराकर उसने अपने भाई को आवाज दी, लेकिन उसका दरवाजा भी बाहर से बंद था।
छत के रास्ते पहुंचा पड़ोसी, तब खुला राज
घबराए अंकुश ने पड़ोसी देवेंद्र को फोन किया, लेकिन जब देवेंद्र दरवाजे तक पहुंचा, तो उसे भी बाहर से कुंडी लगी मिली। इसके बाद देवेंद्र छत के रास्ते अंकुश के घर में दाखिल हुआ और सभी कमरों की कुंडी खोली। जब तक परिवार के लोग बाहर आए, तब तक बदमाश भाग चुके थे।
कितना हुआ नुकसान?
घरवालों ने जब सामान चेक किया, तो पता चला कि चोर 36 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com