तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, एक की मौत, 30 घायल

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी के ओरछा तहसील के चकरपुर हाईवे पर करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली भीषण हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 16 वर्षीय स्वाति कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु घायल हो गए।



पुलिस और राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही चकरपुर और ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची। कई एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।


चालक वाहन छोड़कर फरार
सभी श्रद्धालु उनाव बालाजी के निवासी थे। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य में सहयोग किया। इस बीच, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top