टीकमगढ़ न्यूज़ । टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के मजरा कुटन गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब पांच लड़कियां धसान नदी के बंसीवट घाट पर नहाने गईं। इस हादसे में दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर हो गई और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। दो लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया। यह घटना इलाके में गम का माहौल बना रही है।
मृतकों की पहचान 14 वर्षीय गुड़िया (पिता सुशांत यादव) और 12 वर्षीय छबि (पिता मान सिंह यादव) के रूप में हुई है। ये दोनों लड़कियां अपनी 9 वर्षीय पड़ोसी रक्षा अहिरवार और दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने आई थीं। सभी पांच लड़कियां बंसीवट घाट पर नहाने के लिए गईं, जहां एक बुरी दुर्घटना घट गई।
घटना का विवरण
पुलिस और घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, पांचों लड़कियां नदी में नहा रही थीं। गहरे पानी में जाने के दौरान गुड़िया और छबि डूबने लगीं। आसपास के लोग जब तक कुछ कर पाते, तब तक दोनों का शरीर पानी में समा चुका था। पास में मौजूद रक्षा और दो अन्य लड़कियों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से पानी से बाहर निकाला।
रक्षा की हालत गंभीर थी, उसे तुरंत इलाज के लिए नौगांव सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहां से हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बाकी दो लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया और उनके परिजन उन्हें अपने साथ घर ले गए।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पलेरा थाना प्रभारी मनीश मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और राहत कार्य में तेजी से काम किया गया। पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी भी मौके पर पहुंचीं और घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली।
पुलिस ने घटनास्थल से जांच शुरू कर दी है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि क्या यह घटना किसी तरह की लापरवाही का परिणाम थी। इस बीच, पलेरा क्षेत्र के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं और इस प्रकार के हादसों से निपटने के लिए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
बचाव कार्य
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और लड़की को बाहर निकाला। इसके बावजूद यह घटना इतनी भयंकर थी कि दो मासूमों को बचाया नहीं जा सका।
यह घटना समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता की ओर इशारा करती है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके और बच्चों को जल सुरक्षा के बारे में बताया जा सके।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com