झांसी के वीरांगना नगर में शुक्रवार दोपहर एक महिला से दिनदहाड़े चेन लूटने की घटना सामने आई। महिला पैदल मंदिर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से चेन तोड़ ली और फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मंदिर जाते समय बदमाशों ने बोला धावा
वीरांगना नगर बी ब्लॉक निवासी सतीश कुमार गुप्ता, जो नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर संचालक हैं, की पत्नी अंजना गुप्ता दोपहर करीब 12:45 बजे कॉलोनी के पास स्थित देवी मंदिर जा रही थीं। जैसे ही वह मंदिर के नजदीक पहुंचीं, एक काले रंग की बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंचे और उनकी बाइक महिला के करीब सटा दी। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली और बाइक तेज रफ्तार से भगाकर फरार हो गए।
गले में आई चोट, दहशत में महिला
चेन खींचने के दौरान जोर की रगड़ लगने से महिला के गले पर खरोंच आ गई। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाश भागते हुए नजर आए। फुटेज में दिखा कि बाइक चला रहा आरोपी हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था।
करीब 1 लाख की थी चेन, पुलिस की तलाश जारी
पीड़िता ने बताया कि लूटी गई चेन का वजन करीब 12 ग्राम था, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी जा रही है। नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com