उनाव थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजीत दोहरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती हो गई थी। गुरुवार रात आरोपी उसे बहला-फुसलाकर गांव के एक खाली मकान में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। सुबह जब पीड़िता घर पहुंची तो उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com