झांसी में एक बीएसएनल कर्मचारी ने अपना गुस्सा और परेशानियों का इज़हार एक अजीबो-गरीब तरीके से किया। शराब के नशे में धुत इस कर्मचारी ने अपने ही ऑफिस के मोबाइल टावर पर चढ़कर 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। यह घटना ललितपुर रोड पर स्थित बीएसएनल ऑफिस के पास हुई, जहां कर्मचारी जयकुमार ने अपनी पत्नी के आरोपों और खुद के मानसिक तनाव का गुस्सा टावर पर चढ़कर जाहिर किया।
पत्नी ने पति पर लगाए आरोप
जयकुमार की पत्नी ने बताया कि उनका पति शराब पीने का आदी है और घर में आए दिन हिंसा होती है। उसने बताया, "वह शराब पीकर मुझे और बेटियों को मारता है। पूरा महीना ड्यूटी से गायब रहता है, जिससे उसकी सैलरी पूरी नहीं आती।" पत्नी ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक दिन पति ने उनके भाइयों को बुलाकर उसे मारा, जिसके बाद वह परेशान होकर मायके चली गई। जयकुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ आरोप लगाते हुए टावर पर चढ़ने का फैसला किया।
ट्रांसफर करने की मांग
जयकुमार ने टावर पर चढ़ने के बाद कहा कि पत्नी ने उसके साले से पिटवाया है, और अब वह उसका ट्रांसफर लखनऊ कराना चाहता है। पुलिस ने उसे आश्वासन दिया कि कोई उसे नहीं मारेगा, लेकिन वह फिर भी नीचे नहीं आया। इस दौरान वह कभी शायरी गाता तो कभी गाना गाते हुए अपने गुस्से का इज़हार करता रहा।
अफसरों से ट्रांसफर का वादा
घंटों के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अफसरों ने जयकुमार को ट्रांसफर का वादा दिया, जिससे वह अंत में शाम के करीब 6 बजे टावर से नीचे उतरा। पुलिस ने उसे वहां से अपने साथ लिया।
कभी पहले भी किया था ऐसा
यह पहला मौका नहीं था जब जयकुमार ने टावर पर चढ़ने का फैसला किया था। 2017 में भी उसने इसी टावर पर चढ़कर ऐसी ही हरकत की थी। तब भी पत्नी और बेटियों की वजह से वह नीचे नहीं उतरा था।
इस अजीब और चौंकाने वाली घटना ने न केवल बीएसएनल ऑफिस बल्कि पूरे शहर में सनसनी मचा दी। अब देखना यह है कि इस तरह के ड्रामे के बाद जयकुमार की मानसिक स्थिति में कोई बदलाव आता है या नहीं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com