झांसी: शहर में वेज बिरियानी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि एक युवक ने हैदराबादी वेज बिरियानी की दुकान है वहां से बिरियानी पैक कराई, लेकिन जब उसने घर पहुंचकर खाना शुरू किया तो उसमें कथित रूप से हड्डी जैसी चीज मिली। इस घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हैदराबादी बिरियानी के खिलाफ नारेबाजी की और सख्त कार्रवाई की मांग की।
कैसे बढ़ा विवाद?
बुधवार को आशिक चौराहा स्थित एक दुकान से युवक ने वेज बिरियानी पैक कराई थी। उसका दावा है कि घर पहुंचने पर जब उसने बिरियानी खाई, तो उसमें हड्डी जैसी कोई चीज निकली। इस पर उसने अपने परिचितों को दिखाया, जिन्होंने इसे हड्डी बताया। इसके बाद उसने हिंदू संगठन 'राष्ट्रभक्त संगठन' के अध्यक्ष अंचल अडजरिया को सूचना दी।
कुछ ही देर में संगठन के कार्यकर्ता दुकान पर पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी भी की गई।
प्रशासन ने संभाली स्थिति, लैब भेजा गया सैंपल
मामले की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। हालात को काबू में रखते हुए प्रशासन ने कथित हड्डी के टुकड़े को जांच के लिए लैब भेज दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह टुकड़ा हड्डी का है या नहीं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
संचालक का दावा: साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश
हैदराबादी बेज बिरियानी के संचालक समीर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी दुकान को बदनाम करने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी किसी ने वेज बिरियानी में छिपकली मिलने का झूठा आरोप लगाया था, लेकिन कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया।
उन्होंने कहा, "हमारी दुकान में रोजाना सैकड़ों ग्राहक आते हैं, लेकिन पैकिंग कराने के बाद ही ऐसी शिकायतें क्यों आती हैं? अगर कोई गड़बड़ी होती, तो दुकान में बैठकर खाने वाले ग्राहक भी शिकायत करते। हमें निष्पक्ष जांच का भरोसा है।"
पहले भी आ चुके हैं ऐसे आरोप
यह पहली बार नहीं है जब इस वेज बिरियानी पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी यहां की बिरियानी में छिपकली मिलने का दावा किया गया था, लेकिन जांच में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। अब देखना होगा कि इस बार की जांच में क्या सामने आता है। फिलहाल, प्रशासन ने सभी को शांत रहने की अपील की है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com