ललितपुर। जिले में करंट लगने से एक होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है, जब 46 वर्षीय देशपत कुशवाहा करंट की चपेट में आ गए। मौत के पीछे दो अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं—परिजनों का कहना है कि हादसा खेत में सिंचाई के दौरान हुआ, जबकि ग्रामीणों के अनुसार वह एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में थे, जहां करंट लगने से उनकी जान चली गई।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
देशपत कुशवाहा ललितपुर जिले के थाना बार क्षेत्र के मोहल्ला गुलियापुरा के निवासी थे। करंट लगने के बाद परिजन उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन रात 12:05 बजे डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो पक्ष, दो कहानियां—मौत की वजह पर संशय
इस घटना को लेकर परिजन और ग्रामीण अलग-अलग बयान दे रहे हैं।
परिवार का दावा: मृतक के भाई का कहना है कि देशपत खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए और हादसा हो गया।
ग्रामीणों का दावा: कुछ लोगों का कहना है कि वह एक रिश्तेदार के तिलकोत्सव कार्यक्रम में गए थे, जहां बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी जान चली गई।
होमगार्ड की मौत से परिवार में मातम
देशपत तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो बच्चे हैं। अचानक हुई इस मौत से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि करंट कहां और कैसे लगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com