बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई बस

आशुतोष नायक
0
जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक चालक को नींद आ जाने के कारण उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने आगे चल रही एक यात्री बस को टक्कर मार दी। 

यह दुर्घटना एक्सप्रेस-वे के 225.3 किलोमीटर पर हुई। ट्रक चालक, अहमद, बरेली के इस्लामनगर का निवासी है। सुबह के समय गाड़ी चलाते वक़्त उसे झपकी आ गई, जिसके कारण वह अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और उसकी टक्कर बस से हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top