चित्रकूट: निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, गड्ढे में डूबकर दो मासूमों की मौत

आशुतोष नायक
0
चित्रकूट के कर्वी रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक घटना में दो मासूम बच्चियों की जान चली गई। स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया था, जिसमें डूबकर 4 वर्षीय संध्या और 7 वर्षीय कल्ली की मौत हो गई।

खेलते-खेलते काल का ग्रास बनीं

मानिकपुर तहसील के बारहमाफी के रहने वाले नीलू आदिवासी अपने परिवार के साथ चित्रकूट में स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। उनकी दोनों बेटियां स्टेशन के पास खेल रही थीं, तभी खेलते-खेलते वे पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं।

सुरक्षा मानकों की कमी उजागर

घटना के बाद बच्चियों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नीलू काफी समय से यहां मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। यह घटना निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की कमी की ओर इशारा करती है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top