झांसी के एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक चोर ने बड़ी ही चालाकी से 5 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।
ऐसे दिया चोरी को अंजाम
नवाबाद थाना क्षेत्र के एबट मार्केट में रहने वाले तारिक अजीज के घर 10 फरवरी को शादी थी। शादी समारोह में लड़की पक्ष भी शामिल हुआ था। शादी के बाद लड़की वालों ने जेवरों से भरा एक बैग लड़के की बहन तरन्नुम को दिया। जब तरन्नुम खाना खा रही थी, तभी एक युवक वहां आया और उसके कपड़ों पर सॉस गिरा दिया। तरन्नुम कपड़े साफ करने में लग गई, और इसी का फायदा उठाकर वह युवक जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक किस तरह तरन्नुम के कपड़ों पर सॉस गिराता है और फिर मौका पाकर बैग लेकर भाग जाता है।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित तारिक अजीज ने बताया कि बैग में 5 लाख रुपए कीमत के जेवर थे। उन्होंने अब इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
शादी की खुशियों में भंग
इस घटना ने शादी की खुशियों को पल भर में गम में बदल दिया। पीड़ित परिवार अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com