दहेज की खातिर हैवानियत : महोबा में गर्भवती को हेयर डाई पिलाया

आशुतोष नायक
0
महोबा : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक गर्भवती महिला के साथ जो किया, वह मानवता को भी शर्मसार कर देने वाला है। महोबा में एक महिला को दहेज के लिए उसके पति और सास-ससुर ने पहले तो पीटा और फिर उसे जबरदस्ती हेयर डाई पिला दिया।

दो बच्चों की मां की हालत गंभीर

पीड़िता दो बच्चों की मां है - एक डेढ़ साल की बच्ची और एक सात महीने का बेटा। वर्तमान में वह गर्भवती भी है।

दहेज की मांग

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं है। इसी बात को लेकर उनका दामाद लगातार पैसों और जमीन की मांग करता रहता है।

अस्पताल में भर्ती

गंभीर हालत में पीड़िता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहले भी हुई थी मारपीट:
पीड़िता की मां ने बताया कि इससे पहले भी उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसे महिला थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर सुलझाया था।

पुलिस में शिकायत दर्ज

कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पति और ससुर फरार मिले। पुलिस ने सास से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह घटना दहेज प्रथा के दानव को एक बार फिर सामने लाती है। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिलाओं के साथ इस तरह की क्रूरता की घटनाएं समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय हैं।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top