दो महीने से लापता युवक, परिवार चिंतित

आशुतोष नायक
0
निवाड़ी: जेरोन थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय युवक शिवम सेन पिछले दो महीनों से लापता है। 29 नवंबर की सुबह से गायब शिवम का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उसके परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है।
परिवार ने दर्ज कराई शिकायत:
परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिवम के पिता रोजाना थाने जाकर अपने बेटे के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है। पृथ्वीपुर एसडीओपी पूनम थापा शर्मा ने बताया है कि पुलिस टीम युवक की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवम जिले या आसपास के क्षेत्रों में नहीं है। पुलिस अन्य जिलों में भी छानबीन कर रही है और जल्द ही शिवम को ढूंढ निकालने का प्रयास कर रही है।
मुख्य बातें
 * निवाड़ी के जेरोन थाना क्षेत्र से लापता है युवक
 * पिछले दो महीने से गायब है शिवम सेन
 * परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
 * पुलिस की विशेष टीम कर रही है तलाश
 * अन्य जिलों में भी छानबीन जारी

यह खबर शिवम के परिवार की चिंता और पुलिस की जांच को दर्शाती है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही शिवम को ढूंढ निकालने में सफल होगी।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top