पृथ्वीपुर : जेरोन सिमरा मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नगर परिषद ने सख्ती से हटाया। इस कार्रवाई में 25 दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
राहगीरों को होती थी परेशानी
तिराहे से करगुवां जेरोन, सिमरा मार्ग पर सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
नगर परिषद की कार्रवाई
समस्या को देखते हुए पृथ्वीपुर प्रभारी सीएमओ बहादुर अहिरवार और नगर परिषद के अमले ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के आगे फैला हुआ सामान जब्त किया गया और बोर्ड हटाए गए। साथ ही 25 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
चेतावनी
प्रभारी सीएमओ अहिरवार ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानों के आगे बनी नालियों के बाहर किसी भी तरह का सामान सड़क तक नहीं फैलाया जाए। अगर इस तरह सामान फैलाकर दुकानों के आगे रखा जाएगा तो उनके सामान की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में ये रहे मौजूद
कार्रवाई के दौरान प्यारेलाल कुशवाहा, गुलशन बाल्मीक, कैलाश भारती, सुखदीन अहिरवार, रमेश यादव आदि मौजूद रहे।
यह कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ एक सख्त संदेश देती है। उम्मीद है कि इससे दुकानदारों में जागरूकता आएगी और वे सड़क पर अतिक्रमण करने से बचेंगे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com