पृथ्वीपुर में रफ्तार का कहर आईटीआई कॉलेज के सामने मची चीख-पुकार
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सोमवार दोपहर एक खौफनाक हादसा हुआ। आईटीआई कॉलेज के सामने दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और घायलों की चीख-पुकार से इलाका गूंज उठा।
तीन युवकों की हालत नाजुक, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर
इस दर्दनाक हादसे में फूलचंद चढार, रामरतन कुशवाहा और बादूराम कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
तेज रफ्तार बनी काल, स्थानीय लोगों में आक्रोश
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों बाइकें इतनी तेज गति से चल रही थीं कि ड्राइवरों का उन पर नियंत्रण नहीं रह पाया। इसी वजह से यह भीषण हादसा हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पृथ्वीपुर में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पंकज मुद्गल ने बताया कि दोनों बाइकों के चालकों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com